हिमाचल में जीरो इनरोलमैंट वाले 78 प्राथमिक और 39 मिडल स्कूल डिनोटिफाई, आदेश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 08:01 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने जीरो इनरोलमैंट वाले 78 प्राथमिक और 39 मिडल स्कूल डिनोटिफाई यानि बंद कर दिए हैं। सरकार ने बीते मई महीने की इनरोलमैंट रिपोर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया है। इन स्कूलों के स्टाफ को आसपास के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा और संबंधित जिलाधीशों को स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करने को कहा गया है। बुधवार को शिक्षा सचिव की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
PunjabKesari

इन जिलों में ये प्राथमिक स्कूल डिनोटिफाई
बिलासपुर जिले के 3 प्राथमिक स्कूल बंद किए हैं, जिसमें घुमारवीं, झंडूता व स्वारघाट ब्लॉक का एक-एक स्कूल शामिल है। इसके अलावा चम्बा जिले के 4 स्कूलों को बंद किया गया है। इसमें 2 स्कूल बनीखेत ब्लॉक और 2 स्कूल भरमौर ब्लॉक के शामिल हैं। हमीरपुर जिले के 6 प्राथमिक स्कूलों में सुजानपुर ब्लॉक के 2, हमीरपुर, भोरंज, बिझड़ी व गलोड़ ब्लॉक का एक-एक स्कूल शामिल है। कांगड़ा जिले के 12 स्कूलों में कोटला, डाडासीबा, लम्बागांव, ज्वाली, नगरोटा बगवां, आरकेटी चड़ियाणा व रक्कड़ ब्लॉक से 1-1 स्कूल, भवारना व नूरपुर ब्लॉक से 2-2 स्कूल शामिल हैं। किन्नौर जिले के 7 स्कूलों में पूह ब्लॉक के 4 स्कूल और निचार ब्लॉक के 3 स्कूल शामिल हैं। कुल्लू जिले के आनी ब्लॉक के 2 स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है। जिला लाहौल-स्पीति के केलंग ब्लॉक के 5 स्कूल और उदयपुर ब्लॉक के एक स्कूल को डिनोटिफाई किया गया है। सरकार ने मंडी में 15 स्कूलों को डिनोटिफाई किया है। इसमें संगलू ब्लॉक का एक, सदर-2 के दो स्कूल, सराज ब्लॉक के 2, करसोग ब्लॉक के 2, बगश्याड ब्लॉक के 2, सुंदरनगर ब्लॉक का एक, धर्मपुर ब्लॉक के 4 और चौंतड़ा ब्लॉक के एक स्कूल को डिनोटिफाई किया है। इस दौरान शिमला में 21 स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है। इसमें रामपुर ब्लॉक के एक, चौपाल के एक, सुन्नी ब्लॉक से 5, कुमारसेन से 2, रामपुर सराहन ब्लॉक से एक, नेरवा ब्लॉक से 3, रंसार ब्लॉक से 7, छोआरा ब्लॉक से एक, सोलन जिले के अर्की ब्लॉक का एक और ऊना के गगरेट ब्लॉक के 1 स्कूल को बंद किया गया है। 
PunjabKesari

इन जिलों के मिडल स्कल किए डिनोटिफाई
सरकार ने चम्बा जिले के एक मिडल स्कूल, कांगड़ा के पंचरुखी ब्लॉक के एक स्कूल, किन्नौर जिले के निचार और पूह के 1-1 स्कूल, कुल्लू के निरमंड ब्लॉक का एक स्कूल, मंडी जिले के धर्मपुर-1, करसोग, धर्मपुर-2, द्रंग-1 और द्रंग-2 व सदर-2 ब्लॉक के 1-1 मिडल स्कूल को डिनोटिफाई किया है। शिमला जिले के जुब्बल ब्लॉक  के 6, देहा ब्लॉक के 2, रामपुर, शिमला, टिक्कर, छोआरा व कोटखाई ब्लॉक के 1-1 स्कूल और नेरवा ब्लॉक के 4, सराहन ब्लॉक के 4 स्कूलों को बंद किया गया है। इसके अलावा सिरमौर जिले के ददाहू व शिलाई ब्लॉक के  1-1 और नारग ब्लॉक के 3 मिडल स्कूलों को बंद किया गया है।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News