शिमला के राम मंदिर के पुजारी और परिवार के साथ दिनदिहाड़े मारपीट, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 06:48 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला के अनाडेल में स्थित राम मंदिर के पुजारी और परिवार के सदस्यों की दिनदिहाड़े मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने पिटाई कर दी। वीडियो में भी पुजारी के परिवार के साथ मारपीट होती दिखाई दे रही है। मंदिर के पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि वे पिछले 22 सालों से मंदिर में पूजा कर रहे हैं इससे पहले उनके ससुर पंडित किरपा राम कपिल मंदिर में पुजारी थे। उनके बाद 1997 से हेमंत शर्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं लेकिन अब मंदिर सेवा समिति पुजारी को मंदिर से बाहर निकालना चाहती है और मंदिर पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। इसलिए उनके और उनके परिवार के साथ सेवा समिति ने मारपीट की है।
PunjabKesari

पुजारी ने बताया कि मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है और कोर्ट ने पुजारी को मंदिर से बाहर निकालने पर स्टे लगाया है लेकिन मंदिर सेवा समिति कोर्ट के आदेशो की भी अवेहलना कर रही है। पुलिस भी सेवा समिति के साथ मिली हुई है और एकतरफा ही बात सुन रही है। हेमंत शर्मा ने बताया कि मंदिर की कमाई 15 से 20 हजार रुपये तक की है, जिसका कोई हिसाब नहीं रखता। मंदिर की सेवा समिति मंदिर पर कब्ज़ा करना चाह रही है। 2016 में बनी सेवा समिति की कार्यकारिणी में एक ही परिवार के सदस्य है।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि मंदिर का निर्माण 1967 में आकाशवाणी शिमला से सेवानिवृत्त हुए एसएसएस ठाकुर ने मंदिर का निर्माण किया था। 1979 से ठाकुर ने मंदिर का जिम्मा हेमंत शर्मा के ससुर किरपा राम कपिल को सौंपा था, जिनके बाद हेमंत शर्मा मंदिर को संभाल रहे है लेकिन अब 3 साल पहले बनी मंदिर सेवा समिति उन्हें मंदिर से बाहर करना चाह रहे हैं। जब मामले को लेकर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष से मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News