राष्ट्रपति ने बजट अभिभाषण में किया अटल टनल का जिक्र, सीएम बोले-गौरव की बात

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 05:20 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अपने बजट अभिभाषण में अटल टनल रोहतांग का नाम लेने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस भव्य टनल का लोकापर्ण कर राष्ट्र को समर्पित किया था। यह टनल आधुनिक इंजीनियरिंग का बहुत बड़ा उदाहरण है।
PunjabKesari, Tweet Image

वहीं राष्ट्रपति ने ऑफिशियल ट्विटर अकाऊंट पर भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘‘चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल हो, अटल टनल हो या फिर चार धाम सड़क परियोजना हो, हमारा देश विकास के कार्यों को आगे बढ़ा रहा है’’।
PunjabKesari, Tweet Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News