''पीड़ित परिवारों को 10 -10 लाख मुआवजा दे विद्युत बोर्ड''

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 12:44 PM (IST)

हमीरपुर : बिजली मजदूर एकता यूनियन हिमाचल प्रदेश के सैंटर की मीटिंग हमीरपुर में हुई। मीटिंग में चम्बा के राख में हुई मदन व उसके साथी दुनी चंद की मौत पर बिजली बोर्ड ने आज दिन तक उनके परिवार को कोई राहत नहीं दी और न ही उनके  परिवार वालों की सुध ली। यूनियन इन कर्मचारियों की मौत पर यूनियन बोर्ड से उनके परिवार को 10-10 लाख रुपए की राहत की मांग करती है।

यूनियन के सचिव यशपाल ने कहा कि जो बिजली बोर्ड आऊटसोर्स कर्मचारियों की एक्सटैंशन के लिए टैस्ट की शर्त रखी है यूनियन उसका विरोध करती है। 15 सालों से कर्मचारी बोर्ड के लिए काम कर रहे हैं और अब बोर्ड को अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए टैस्ट की बात थोपी जा रही है। अगर एक भी आऊटसोर्स कर्मचारी को निकाला गया तो यूनियन आंदोलन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News