अब Pong Lake में देखने को मिलेगी Floating jetty, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा(Video)

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 03:16 PM (IST)

कांगड़ा(निप्पी) : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विख्यात झीलों में दिखने वाले फ्लोटिंग जैटी अब पौंग लेक की शोभा बढ़ाएगी। पानी का स्तर कम होने पर भी वोट तक पहुंचने में यह सबसे अहम भूमिका अदा करने वाली है। बता दें कि पौंग झील का पर्यटन की दृष्टि से पूरी तरह विकसित करने का प्लान वाइल्ड लाइफ विभाग ने तैयार किया है जिस पर उन्होंने साढ़े 4 करोड़ रूपए व्यय किए और प्रदेश सरकार को भेजा। जिसके बाद सरकार ने हरी झंडी दे दी है। पौंग लेक रामसर साईट को विकसित करने के लिए भोपाल की फर्म द्वारा निर्मित फाईबर बोट पौंग लेक पहुंच गई है। गौरतलब रहे कि पर्यटन की दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध पौंग लेक रामसर साईट में हर वर्ष सर्दियों में एक लाख से भी अधिक माइग्रेटीड विदेशी परिंदे इस रामसर वेटलैंड साइट में पहुंचते हैं। इसी के चलते वाइल्ड लाइफ विभाग ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए फ्लोटिंग जैटी का ट्रायल पौंग लेक में लिया गया है।
PunjabKesari

हालांकि अभी फाईबर बोट का ट्रायल नहीं हो रहा। बोट्स के कलपुर्जे जोड़ने के लिए संबंधित कंपनी के कर्मचारी जुटे हुए हैं इंजन सहित छत को जोड़ा जाना बाकी है। इसके बाद फाईबर की इस हाईटेक बोट का ट्रायल पौंग लेक में किया जायेगा। 'नई मंजिले नई राहें' योजना के तहत हाईटेक बोट और फ्लोटिंग बोट के लिए सरकार ने वाइल्ड लाइफ विभाग को 55 लाख रूपए मिले थे। इसके बाद भोपाल की फर्म को बोट तथा पांडूचेरी की फर्म को फ्लोटिंग जैटी बनाने का जिम्मा सौंपा गया था अक्सर देखा गया था कि जलस्तर को कम हो जाने पर बोट किनारे तक आराम से नहीं पहुंच सकती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा वोट पर्यटक तक नहीं बल्कि पर्यटक आराम से वोट तक पहुंच जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News