चुनाव से पहले EVM खोलना पड़ा महंगा, Polling Party को मिली ये सजा

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 11:01 PM (IST)

शिमला: चुनाव आयोग ने बिलासपुर के भगेड़ मतदान केंद्र में ई.वी.एम. खोलने वाली पोलिंग पार्टी को निलम्बित कर दिया है। पोलिंग पार्टी पर आरोप है कि उसने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए शनिवार शाम को ही ई.वी.एम. मशीन का ट्रायल कर दिया था जबकि ई.सी.आई. के निर्देशानुसार इन्हें रविवार सुबह सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में खोला जाना था।

एक अधिकारी समेत 3 कर्मचारी निलंबित

आयोग ने एक अधिकारी समेत 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। चुनाव आयोग ने पोलिंग पार्टी से 12 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा था। इसके बाद भगेड़ पोलिंग बूथ पर नई टीम तैनात कर दी गई थी। इसकी पुष्टि मुख्य चुनाव अधिकारी देवेश कुमार ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News