पुलिसकर्मियों पर एक पूर्व फौजी के साथ मारपीट का आरोप

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 01:32 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पुलिसकर्मियों पर एक पूर्व फौजी के साथ मारपीट किए जाने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सी पुराने मामले को लेकर 8 से 10 पुलिसकर्मियों ने फौजी की पिटाई की है, जबकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि फौजी के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसकी जांच की जा रही है। मामाल हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर का है। पूर्व फौजी प्रेम सुख पठानिया ने बताया कि वह 32 वर्ष सेना में नौकरी कर चुका है। कुछ वर्ष पूर्व ही सुबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुआ है और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी रह चुका है। आजकल आर्मी सेवा के लिए युवाओ को प्रशिक्षण देता है। उसने दिन को बियर जरूर पी थी लेकिन वह अपने पूरे होश में था, पुलिस ने पुरानी खुन्नस निकालने को उसे पीटा है क्योंकि उसने पहले भी पुलिस के अधिकारी की शिकायत की थी। 

आरोप है कि जब बाजार से पीटते पीटते पुलिस कर्मी उसे थाने ले आए तो एसएचओ कमल कांत के निर्देश पर 8 से 10 कर्मी उसे डाइनिंग रूम में ले गए और उसे पुनः बुरी तरह से पिटा गया और कपड़े भी फाड़ने के साथ अभद्र भाषा व गाली गलौच भी किया गया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस अधिकारी का कहना था कि आज चढ़ा है पुलिस के हत्थे अब बताते है। सुन्दरनगर थाना परिसर में ही पुलिस के समक्ष यह सारा वाक्य बयान करते पूर्व फौजी ने अपने जख्म व फाड़े गए कपड़े दिखाते हुए बताया कि वह कपड़े के दुकानदार द्वारा कुछ दिनों के लिए उधार लिए दो हजार वापिस मांगने गया था कि दुकानदार तैश में आ गया और उसने पुलिस बुला ली। वही पुलिस वालों ने अपनी पुरानी खुन्नस निकालने को उसे सड़क व थाने में बुरी तरह से पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सड़क पर फौजी की पिटाई कर रहे पुलिस कर्मियों के वीडियो बनाने वाली लड़कियों व लोगों के वीडियो पुलिस ने थाना परिसर में ले जा कर डिलीट कर दिए। सुंदरनगर थाने के एसएचओ कमलकांत का कहना है कि दुकानदार की शिकायत पर कार्यवाही की गई है। फौजी का मेडिकल करवाया गया है, जांच जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News