पुलिस ने लगाया नाका, खंगाले होटल, फिर भी हाथ नहीं आया शातिर

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 11:48 PM (IST)

कंडाघाट (ब्यूरो): किसी मामले में संलिप्त बेंगलुरु के रहने वाले एक व्यक्ति का मोबाइल कंडाघाट क्षेत्र के टिक्करी में जैसे ही ऑन हुआ वैसे ही पुलिस मुख्यालय शिमला से इसकीसूचना एसपी सोलन को दी गई। सूचना मिलने के बाद सोलन जिला की पुलिस अलर्ट हो गई व कंडाघाट सहित जिला की अन्य जगहों पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को पकडऩे के लिए बीती रात्रि को नाके लगा दिए। शिमला से कालका जाने वाले हर वाहन की चैकिंग की गई ताकि उक्त फरार व्यक्ति को पकड़ा जा सके। यह नाका करीब 14 घंटे तक लगाया गया।

एएसपी सोलन अशोक वर्मा द्वारा रात्रि को कंडाघाट पहुंचकर क्षेत्र के सभी होटलों की तलाशी भी ली गई व सभी होटलों के रजिस्टरों को भी खंगाला गया तथा होटलों में काम कर रहे स्टाफ  को उक्त व्यक्ति की फोटो दिखाकर पूछा भी गया कि कहीं उक्त व्यक्ति होटल में तो नहीं ठहरा है। इसके अलावा रविवार सुबह भी होटलों की पुलिस द्वारा तलाशी ली गई लेकिन उक्त शातिर व्यक्ति पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो बेंगलुरु का रहने वाला है किसी मामले में संलिप्त है जिसकी मोबाइल लोकेशन कंडाघाट क्षेत्र के टिक्करी में आई थी। इसके बाद बीती रात्रि को क्षेत्र के सभी होटलों की तलाशी ली गई। उक्त व्यक्ति ने अब अपना मोबाइल बंद कर दिया है। जिला पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News