कर्फ्यू नियम तोड़ना पड़ा महंगा, पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों के जब्त किए लाइसैंस

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 09:36 PM (IST)

नादौन (ब्यूरो): नादौन में कर्फ्यू में ढील के दौरान बेवजह घूम रहे कुछ दोपहिया वाहन चालकों के पुलिस द्वारा लाइसैंस जब्त किए गए तथा इन सभी वाहन चालकों को यह हिदायत देकर छोड़ा कि दोबारा ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने अन्य सभी क्षेत्रों का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया ताकि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न करे।

थाना प्रभारी ने बताया कि कर्फ्यू में ढील के दौरान जरूरी सामान के लिए घर के एक सदस्य को ही आने की अनुमति है ताकि दुकानों में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की पालना हो सके। उन्होंने बताया कि कफ्र्यू में ढील के दौरान कुछ दोपहिया वाहन चालक बेवजह घूम रहे थे, जिनके लाइसैंस जब्त किए गए तथा बाद में उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया कि दोबारा ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News