पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में गिरफ्तार सरगना के साथी का बड़ा खुलासा, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 10:00 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में वीरवार को हिरासत में लिए रोहतक निवासी सुमित विसला को पूछताछ के बाद एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से पकड़े गए इस फर्जीवाड़े में मुख्य सरगना का मुख्य साथी बताया जा रहा है। पूछताछ में उक्त आरोपी ने कबूला है कि वह हिमाचल में कई परीक्षाओं में सॉल्वरों से पेपर दिलवा चुका है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि पिछले लगभग 6 विभिन्न विभागों के पेपरों में उसकी संलिप्तता रही है, जिसमें कुछ समय पहले हुई फोरैस्ट गार्ड व जेल वार्डर भर्ती सहित हिमाचल के बाहर दूसरे राज्यों में एसएससी में पेपर दिलवाए हैं।

7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी

एसआईटी ने गिरफ्तार आरोपी को पालमपुर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में अब तक 30 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि मुख्य सरगना के इस साथी से पुलिस को और भी अहम जानकारी हासिल हुई है। इसके आधार पर आगे और भी गिरफ्तारियां प्रदेश व अन्य राज्यों से होने की संभावना है। एसआईटी के प्रभारी डीएसपी अमित शर्मा ने आरोपी को रिमांड पर लेने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News