बस स्टैंड विश्राम गृह में पुलिस की रेड, जुआ खेलते धरे 5 निजी बस ऑप्रेटर

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 10:41 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में निजी बस ऑप्रेटर विश्राम गृह में पुलिस ने रात के समय रेड डाली। पुलिस ने इस दौरान 5 निजी बस ऑप्रेटरों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ धरा। इन ऑप्रेटरों से पुलिस ने 16,000 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विश्राम गृह में जुआ खेला जाता है। जिसके चलते पुलिस की टीम मौके पर गई। पुलिस की पांचों ऑप्रेटरों से पूछताछ जारी है। यहां पर सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जो विश्राम गृह निजी बस ऑप्रेटरों को सोने के लिए दिया गया है, उसमें जुआ खेला जा रहा है। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ऑप्रेटरों से पूछताछ में यह पता लगा रही है कि यहां पर जुआ कब से खेला जा रहा है। 

शिमला में जुआ खेलने के मामले पहले भी काफी सामने आए हैं। अब पुलिस जुआरियों को पकड़ने के लिए हरकत में आ गई है। जिला शिमला की अगर बात की जाए तो पुलिस ने लवी मेले के दौरान सबसे ज्यादा जुआरी पकड़े हैं। पुलिस को पता चला है कि शहर में भी कई जगहों पर रात के समय जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है, ऐसे में अब पुलिस रात के समय में गश्त पर रहेगी और जुआरियों पर शिकंजा कसेगी। लक्कड़ बाजार में जुआ खेलते पकड़े गए निजी बस ऑप्रेटरों के मामले में पुलिस ने सदर थाना के तहत गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News