Sirmaur: पुलिस का QRT वाहन हुआ बेकाबू...दाेपहिया वाहनाें काे मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 07:27 PM (IST)

नाहन (हितेश): धारटीधार क्षेत्र की नावणी पंचायत के जमटा में पुलिस के क्यूआरटी वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ीं 2 बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि इस दौरान बाइकों पर कोई सवार नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार पुलिस की क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) मंगलवार की रात पैट्रोलिंग पर थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमटा चौक पर पुलिस का यह वाहन पंजाहल जाने वाले रोड की तरफ से नाहन-ददाहू सड़क पर बैक हो रहा था। बताया जा रहा है कि पहली बार बैक करते हुए वाहन को कंट्रोल कर लिया गया था, लेकिन दूसरी बार फिर जैसे ही इसे बैक किया गया तो यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइकों से टकरा गया। यह वाहन पीछे आकर पहाड़ी से टकराया और इसके नीचे बाइकें आ गईं। इसके बाद सड़क पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और काफी समय तक हंगामा भी हुआ।
बता दें कि जमटा में दुर्गा अष्टमी मेले के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई थी। रात के समय कल्चरल एक्टीविटी के दौरान कोई दंगा फसाद न हो, इसको लेकर क्यूआरटी भी गश्त पर थी। शाम के वक्त जमटा में भारी बारिश के चलते कल्चरल एक्टीविटी नहीं हो सकी। उसके बाद मेले में आए लोग रात को घरों के लिए निकल रहे थे। इस बीच रात पौने 11 बजे के आसपास पैट्रोलिंग वाहन अनियंत्रित हो गया। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण केस दर्ज नहीं किया गया।