यहां पुलिस ने ग्रामीणों की मुस्तैदी से पकड़ी खैर की लकड़ी से भरी जीप, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 05:49 PM (IST)
बंगाणा (शर्मा): कुटलैहड़ क्षेत्र के तहत रामगढ़धार क्षेत्र के बल्ह खालसा में ग्रामीणों की मुस्तैदी से एक पिकअप जीप से खैर के 66 मौछे पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जबकि अन्य संलिप्त लोगों की गहनता से तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि साढ़े 11 बजे के करीब बल्ह खालसा के ग्रामीणों ने खैर के मौछों से लोड एक पिकअप जीप को घेर लिया और बंगाणा पुलिस थाना को सूचित कर दिया। एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बल्ह खालसा में पिकअप सहित 3 लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस पिकअप व 3 तीन लोगों को पुलिस थाने पूछताछ के लिए ले गई। इनसे खैर के मौछों के बारे में पूछताछ की जा रही है कि खैर के पेड़ कहां से काटे गए हैं और रात्रि के समय चोरी-छिपे कहां ले जा रहे थे।
वन विभाग के रामगढ़धार के थानाकलां-रायपुर क्षेत्र के बीओ रामपाल ने उक्त मामले मे पुलिस थाने में बल्ह खालसा क्षेत्र के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिनमें से पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ लिया है जबकि अन्य की तलाश जा रही है। रामगढ़धार के जंगली क्षेत्र में खैर के मौछे पकड़े जाने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में खैर कहां से काटे गए हैं, उनकी पहचान करने में जुट गई है। एसएचओ बंगाणा ने बताया कि बल्ह खालसा में रात्रि साढ़े 11 बजे एक पिकअप से खैर के 66 मौछे पकड़े हैं जिनकी चालक के पास कोई परमिशन नहीं थी। पुलिस ने खैर के मौछों सहित तीन लोगों विजय कुमार, चरण सिंह व दर्शन सिंह को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस संबंध में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

