संसारपुर टैरस में महिला का गला दबा कर भाग गया था आरोपी, पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 11:04 PM (IST)

संसारपुर टैरस (अरविंद): थाना देहरा के तहत संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत स्टील किंग फैक्टरी में कार्यरत चौकीदार एक महिला का गला दबाकर भाग गया था, जिसे पुलिस टीम ने एक महीने के भीतर कोहलापुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरस स्टील किंग फैक्टरी में चौकीदार मदन मांझी (27) पुत्र लाल मोहन मांझी निवासी छपड़ा बिहार ने 28 अगस्त रात को एक महिला का गला दबा दिया था व उसे वहीं छोड़कर भाग गया था। गनीमत रही कि महिला की जान बच गई थी। सुबह जब फैक्टरी गेट को कर्मचारियों ने अंदर से बंद पाया तो वे दूसरे रास्ते से अंदर गए व महिला को चौकीदार के कमरे में गिरे हुए पाया। वे उसे बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा ले गए।
वहीं पुलिस चौकी संसारपुर टैरस ने आरोपी मदन मांझी के खिलाफ धारा 307 केतहत मामला दर्ज किया। इस मामले में फरार आरोपी के बिहार में होने की जानकारी मिलने के बाद एसपी कांगड़ा ने हैड कांस्टेबल सरवन कुमार के नेतृत्व में एचएचसी सुरेश कुमार व आरक्षी अमन ठाकुर की 3 सदस्यीय टीम को बिहार भेजा परन्तु आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद आरोपी के महाराष्ट्र में होने की सूचना मिलने पर उसे कोहलापुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर एसीजेएम कोर्ट देहरा में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा दिया है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार करने व कोर्ट से रिमांड पर लेने की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here