शिक्षा के मंदिर को ही बना दिया था शराब का अड्डा, पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 04:02 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सल्लेवाल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस द्वारा गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की तलाशी ली गई और स्कूल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी गई। स्कूल में छानबीन के दौरान छत पर बने छज्जे में अवैध रूप से रखी देसी शराब की 11 बोतलें और 26 हाफ बरामद किए। वहीं आसपास के लोगों के बयानों पर पुलिस ने आरोपी अवतार सिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
PunjabKesari, Police and Public Image

मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि उनके द्वारा पुलिस और एक्साइज के अधिकारियों को कई बार इस बारे में सूचित किया गया लेकिन कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई और आज उनके द्वारा खुद पुलिस को मौके पर बुलाकर स्कूल से अवैध रूप से रखी शराब बरामद की। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अवैध रूप से रखी शराब भी बरामद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News