Kangra: बेहोशी की हालत में मिली महिला की टांडा में मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:40 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): थाना डमटाल के तहत नशे का गढ़ कहे जाने वाले गांव छन्नी बेली में बीते दिन बेहोशी की हालत में मिली करीब 30 वर्षीय महिला का टांडा मैडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान देहांत हो गया। मृतक महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई जबकि पुलिस महिला की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। डीएसपी इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि मृतक महिला जो गांव छन्नी बेली में बेहोशी की हालत में मिली, जिसको उपचार के लिए टांडा अस्पताल भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के पुलिस थानों में महिला की फोटो शिनाख्त के लिए भेजी है ताकि जल्द महिला की पहचान की जाएगी।