Mandi: पीओ सैल ने नालागढ़ से दबाेचा उद्घोषित अपराधी, जानें किस मामले में था फरार
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:49 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): मंडी पुलिस के विशेष पीओ सैल की टीम ने चरस तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने यह कार्रवाई साेलन जिला के उपमंडल नालागढ़ की सब्जी मंडी के पास की, जहां से आरोपी काे दबाेचा गया। आरोपी को पकड़कर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए सुंदरनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रोहित शर्मा पुत्र मदन लाल निवासी गांव प्लासरा, डाकघर नंगल, तहसील नालागढ़ व जिला सोलन के रूप में की गई है। उसके खिलाफ सुंदरनगर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत चरस बरामदगी का मामला दर्ज था। यह मामला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय सुंदरनगर में विचाराधीन था। उक्त आराेपी कोर्ट की कार्यवाही के दौरान लगातार गैर-हाजिर रहा, जिस पर अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस की पीओ सैल टीम को उसकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पीओ सैल मंडी की टीम में शामिल हैड कांस्टेबल मोहिंद्र सैनी, हैड कांस्टेबल रवि कुमार व कांस्टेबल हरीश शामिल ने उद्घोषित अपराधी की तलाश जारी रखी हुई थी। इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नालागढ़ की सब्जी मंडी के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। डीएसपी भारत भूषण ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को सुंदरनगर पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।