86 वर्ष के हुए धर्मगुरु दलाईलामा, पीएम मोदी ने फाेन पर दी जन्मदिन की बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 06:30 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा के 86वें जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की। साथ ही पीएम मोदी ने दलाईलामा के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना भी की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर पेज पर इस बारे में जानकारी सांझा की है। वहीं विश्व भर के नेताओं ने भी दलाईलामा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा का 86वां जन्मदिन मंगलवार को मैक्लोडगंज में तिब्बत निर्वासित सरकार और समुदाय ने मनाया।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रवक्ता तेन्जिन ने कहा कि कोरोना काल की वजह से धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन सीमित संख्या में मनाया गया है। समारोह स्थल पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया। निर्वासित सरकार की ओर से पूरे भारत में जहां भी निर्वासित तिब्बती रहते हैं, उनके लिए एडवाजइरी नोट भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि दलाईलामा के जन्मदिन पर ज्यादा भीड़ न की जाए। तिब्बती संस्थाएं व बौद्ध मठ अपने परिसर में ही दलाईलामा के जन्मदिन को मनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News