शिमला में शुरू PM मोदी की श्रमयोगी मानधन योजना, इन लोगों को फायदा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 12:28 PM (IST)

शिमला(योगराज):  पूरे देश में मंगलवार को असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। जिसका 18 से 40 वर्ष की आयु के कामगार फायदा उठा सकते है। योजना के तहत शिमला जिला में 650 कामगार पंजीकृत किए गए हैं। जिसमें 620 कामगारों को श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश ने कामगार कार्ड भी वितरित कर लिए हैं।शिमला जिला में योजना का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छोटे तबके के विकास के लिए योजना की शुरुआत की है। योजना का लाभ घरेलू कामगार, बोझ उठाने वाले, भट्टे पर काम करने वाले, मोची, कचरा उठाने, धोबी, फेरी वाले,कृषक कामगार,भवन निर्माण, हस्त कला/हतकला, मिड डे मील कार्यकर्ता/स्वयं रोजगार एवम मनरेगा और इसके समान कोई अन्य व्यवसाय करने वाले कामगार उठा सकते हैं।
PunjabKesari

वहीं श्रम एवं रोजगार विभाग शिमला के श्रम अधिकारी प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए कामगार को न्यूनतम 55 रुपए और अधिकतम 200 रु आयु अनुसार देना होगा। मासिक अंशदान का बराबर भाग भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। योजना का लाभ लेने वाले कामगार की आय 15 हजार रुपए महीना से अधिक नहीं होनी चाहिए। ईएसआई ,ईपीएफ, आय कर दाता और पेंशन धारी योजना के लिए योग्य नहीं होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News