राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में छाए ऊना के खिलाड़ी, 13 पदकों पर जमाया कब्जा(Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 03:10 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): होशियारपुर में सम्पन्न हुई 8वीं नैशनल कराटे चैम्पियनशिप में जिला ऊना के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए इंटरनैशनल शितो काई कराटे फैडरेशन व अल्टीमेट स्टार अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक विकास शर्मा विक्की ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 13 पदकों पर अपना कब्जा जमाया है। खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 6 रजत तथा 5 कांस्य पदक जीते हैं। विकास शर्मा ने बताया कि सब जूनियर (लड़के व लड़कियों ) में गौरांगिनी व दिशांत ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

आरुष शर्मा, गौरी, मणिकर्णिका, आरव, धैर्य शर्मा, प्रणव शर्मा ने रजत पदक पर कब्जा जमाया जबकि यशी, गरिमा , हरप्रीत कौर, प्रयास रतन व श्रेया राणा ने कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर फैडरेशन के सदस्यों जीत सिंह, सुरेश कुमार, शैलजा व वीनू गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने टीम को इस शानदार जीत पर खिलाड़ियों व फैडरेशन को बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News