ज्वालामुखी मंदिर में म्यूजियम बनाकर प्राचीन धरोहरों को सहेजने की योजना

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 10:04 AM (IST)

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी मंदिर के इतिहास से जुड़ी प्राचीन धरोहरों को मंदिर के एक बड़े हाल में कड़ी सुरक्षा के बीच सहेज कर रखा जाएगा। मंदिर न्यास एक बड़े हॉल में म्यूजियम बनाकर इसमें प्राचीन धराहरों जिनमें नेपाल नरेश द्वारा चढ़ाया गया अष्टïधातु का घंटा, महाराज पटियाल के वंशजों द्वारा चढ़ाए गए विभिन्न फतवे व दरवाजे, शहंशाह अकबर का छत्र, रघुनाथेश्वर टेढ़ा मंदिर की प्राचीन करोड़ों रुपए की मूर्तियां जो जिला कोषागार में पिछले कई सालों से धूल फांक रही हैं, उनको वहां से लाया जाएगा।

इसके अलावा पुराने सिक्के, हथियार, पांडुलिपियां, मूर्तियां, मां के शेर व राजाओं-महाराजाओं केपटे व अन्य कई प्राचीन धरोहरों को बंद अलमारियों की जगह इस म्यूजियम में रखा जाएगा, ताकि दूर-दूर से आने वाले लोग इनको देख सकें। इस म्यूजियम को सुरक्षा की दृष्टिï से पूरी तरह से महफूज करके यहां पर सशस्त्र सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इस संदर्भ में मंदिर अधिकारी तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक रमेश धवाला के निर्देश पर इसकेलिए बजट का भी प्रावधान किया गया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News