यहां सड़क को ही बना दिया डंम्पिंग साइट

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 07:06 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के जुलाहकड़ी वार्ड में सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। घरों का मलबा सड़क पर फैंका जा रहा है। इससे सड़कें संकरी होने लगी हैं, वहीं सड़कों के किनारे लगे पेड़ों को भी नुक्सान पहुंच रहा है। यहां निजी गृह निर्माण कार्य युद्ध स्तर में चल रहा है। इसमें से निकलने वाले मलबा और उपयोग में आनी वाली भवन सामग्री को सड़क में अस्त-व्यस्त रखा जा रहा।
गली-मोहल्ले व मुख्य मार्ग में आवागमन करने वाले इसकी वजह से लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि इस बारे में जुर्माने का प्रावधान है। लोग इस बारे में सफाई कर्मचारियों व ठेकेदार को दोषी ठहराते हैं, लेकिन सड़क के किनारे मक को उठाना सफाई कर्मचारियों के तहत नहीं आता है। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि यहां रोजाना जांच की जाए तथा मलबा फैंकने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस बारे में नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने बताया कि इस बारे में सड़क किनारे मलबे को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई यहां मलबा फैंकता हुआ पाया जाता है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News