अम्ब-ऊना हाईवे पर शराब की खेप से भरा पिकअप ट्राला पकड़ा, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 03:35 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने नंदपुर में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप ट्राला में लोड अवैध शराब की 180 पेटियां बरामद की हैं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात्रि अम्ब-ऊना हाईवे पर नंदपुर में उपनिरीक्षक गुरमेल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान ऊना की तरफ से आ रहे एक पिकअप ट्राला को जांच के लिए रोका। पुलिस ने तिरपाल से ढकी हुई गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें शराब की अलग-अलग ब्रांड की 180 पेटियां बरामद हुईं।
जांच पड़ताल के दौरान गाड़ी में सवार लोग शराब (वाहन में लोड) का परमिट एवं वैध दस्तावेज पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय का कहना है कि पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़े गए गाड़ी चालक जुगल किशोर निवासी दौलतपुर व गाडी में सवार दूसरे व्यक्ति प्रकाश चंद निवासी सदवां, रक्कड (कांगड़ा) को हिरासत में लेकर आबकारी अधनियम की धारा 39 (1) ए के तहत मामला दर्ज कर किया है। दोनों आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं जबकि पुलिस ने अवैध शराब सहित पकड़े गए वाहन को जब्त कर लिया है।