दशहरा उत्सव में जेबें काटने वाला महिला गिरोह दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 06:32 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान पुलिस ने लोगों की जेब काटने वाले महिला गिरोह को दबोचा है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि  उक्त महिला गिरोह भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुसकर लोगों की जेब काटने की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम सादी वर्दी में संदिग्धों पर नजर रखने के लिए तैनात की गई है, जिसने उक्त महिला गिरोह को बस स्टैंड सरवरी के पास पकड़ा है। इनमें से कुछ महिलाएं पिछले वर्ष भी दशहरा उत्सव के दौरान जेब काटने की घटनाओं में शामिल रही थीं। इन सभी महिलाओं के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इन महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने कुछ चीजें भी बरामद की हैं। कुछ ऐसे ब्लेड मिले हैं जिन्हें नाखून में फंसाकर किसी की भी जेब को काटा जा सकता है। किसी भी कपड़े आदि को पलक झपकते ही ये नुकीले ब्लेड काट सकते हैं और लुटने वाले व्यक्ति को पता तक नहीं चल सकेगा। उसे वारदात का आभास तभी होगा जब वह जेब से अपना पर्स या पैसे आदि निकालने की कोशिश करेगा। पुलिस ने दशहरा उत्सव में आए सभी लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें और सुरक्षित रहें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अन्य किसी घटना की सूचना पुलिस को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News