Himachal: न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा का शैड्यूल जारी, 15 से 19 जुलाई तक चलेगी परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 06:21 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। शैडयूल के अनुसार परीक्षाएं 15 से 19 जुलाई तक शिमला में आयोजित होंगी। 15 जुलाई को सिविल लॉ-1 विषय का पेपर होगा, जबकि 16 जुलाई को सिविल ला-2 विषय का पेपर, 17 जुलाई को क्रिमिनल लॉ विषय, अंग्रेजी कम्पोजीशन विषय का पेपर 18 जुलाई को और हिन्दी लैंग्वेज का पेपर 19 जुलाई को होगा। सभी पेपर सुबह 11 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलेंगे।

न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा के दृष्टिगत पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड व दिशा-निर्देश आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को एसएमएस/ई-मेल के जरिये भी जानकारी भेज दी है। आयोग की सचिव ने कहा कि इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कार्य समय पर आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News