पी.एच.डी. प्रवेश और पंजाबी व उर्दू की टैट परीक्षा आज

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 11:30 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पी.एच.डी. अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित की जा रही है। सी.यू. को पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा के लिए 1165 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। पी.एच.डी. की करीब 199 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवम्बर से शुरु हुई थी। पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम 7 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा। एंट्रेस टेस्ट सी.यू. के धर्मशाला, शाहपुर और देहरा कैंपस में होगा। उधर सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने कहा कि पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 1165 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 28 नवम्बर को एंट्रेस टेस्ट होगा। एंट्रेस टेस्ट का परिणाम 7 दिसम्बर को निकाला जाएगा। 

पंजाबी व उर्दू विषय की टैट आज

वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को पंजाबी व उर्दू विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। पंजाबी व उर्दू टैट दोनों के लिए एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पंजाबी टैट में करीब 218 व उर्दू टैट में 26 परीक्षार्थी हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है तथा कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News