शिमला वालों हो जाओ सावधान ! अब कुत्ता पालना पड़ेगा महंगा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 04:57 PM (IST)

शिमला (तिलक) : राजधानी में आवारा कुत्तों के आतंक से नगर निगम छुटकारा तो नही दिला पा रहा है लेकिन अब नगर निगम ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। यही नहीं, यह पंजीकरण अब पहले से मंहगा पड़ेगा। लोगों को 50 की जगह अब 500 रुपये शुल्क चुकाना होगा। इसके लिए नगर निगम बाकायदा रिज मैदान पर कैम्प लगाने जा रहा है जहा लोग अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाना होगा। जिसके बाद निगम एक टोकन जारी करेगा जिससे कुत्ते की पहचान हो सकेगी।
PunjabKesari

भविष्य में इस टोकन में चिप लगाने की भी योजना है ताकि कुत्ते के मालिक की पूरी जानकारी तुरंत मिल सके। बता दे शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है । हर रोज कुत्तों के काटने के मामले अस्पताल में आ रहे है। लेकिन नगर निगम इन कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलाने में हाथ खड़े कर दिए है। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में झुंडों में आवारा कुत्ते घूमते है और लोग भी परेशान है लेकिन नियमो के चलते इन कुत्तों का कुछ नही किया जा सकता है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि शहर में पालतू कुत्तों का पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया है। शहर में लोगो द्वारा पाले जा रहे कुत्ते गदगी फैला रहे है। जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके लिए रिज मैदान पद्म देव काम्प्लेक्स पर जल्द ही केम्प लगाया जाएगा और कुत्तों में एक चिप लगाई जाएगी जिससे आसानी से मालिक की जानकारी मिल सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News