सिरफिरे ने पशुशाला में लगाई आग, 4 मवेशी झुलसे
punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 09:18 PM (IST)

गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम
हमीरपुर (राजीव): शुक्कर खड्ड के पास ग्राम पंचायत करेर के एक गांव में एक सिरफिरे ने एक पशुशाला में आग लगा दी, जिससे पशुशाला में बंधी एक गाय, 2 बकरियां व एक बछड़ा आग से झुलस गए। इस घटना में पशुशाला में रखी घास काटने की मशीन, इमारती लकड़ी, घास, 50 के करीब लकड़ी के स्लीपर जलकर राख हो गए। जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया, वह मौके से फरार हो गया था। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्कर खड्ड के पास हाईवे जाम कर दिया तथा पुलिस से आरोपी को पकड़ने की मांग की। जहां पर यह घटना हुई, उसी रास्ते से जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी भी गुजर रहे थे। उन्होंने उक्त मामले को सुलझाने के लिए तथा हाईवे को खुलवाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं पुलिस थाना के प्रभारी एसएचओ निर्मल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को उन्होंने आश्वासन देने के बाद जाम को खुलवा दिया। इसके बाद पुलिस ने शुक्कर खड्ड के पास आग लगाने वाले व्यक्ति को ढूंढकर हिरासत में ले लिया।
उधर, जिला परिषद उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से मौके पर ही 31,000 रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की। वहीं मौके पर बड़सर के विधायक इंद्रदत लखनपाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वे सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। एएसपी विजय सकलानी का कहना है कि उक्त घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी तथा हाईवे पर खड़े लोगों को हटा दिया था। हमीरपुर सदर थाना के प्रभारी एसएचओ निर्मल सिंह का कहना कि व्यक्ति को हिरासत मे लेकर उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने अपना गुनाह भी काबुल कर लिया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here