स्‍वास्‍थ विभाग की लापरवाही, लोगों को नहीं मिल रही 108 एम्‍बुलेंस की सुविधा

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 10:24 AM (IST)

तेलका : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवां में 108 एम्बुलैंस न होने के कारण यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि सालवां स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 100 से अधिक ओ.पी.डी. होती है और सेरी, मौड़ा, सालवां, बाढ़का, भजोतरा, द्रेकड़ी व सियुला आदि पंचायतों के बीमार लोग इलाज करवाने के लिए इसी स्वास्थ्य केंद्र में आते हैं। ऐसे में यदि उक्त पंचायतों में कोई व्यक्ति अधिक बीमार हो जाता है या कोई दुर्घटना हो जाती है तो 25 किलोमीटर दूर सुंडला से 108 एम्बुलैंस मंगवानी पड़ती है और यदि वह एम्बुलैंस किसी दूसरे स्थान पर चली गई हो तो लोगों को मजबूरन बीमार व्यक्तिको निजी गाड़ी करके जिला अस्पताल ले जाना पड़ता है।

लोंगों ने सरकार से की मांग
ऐसे में लोगों को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों धर्म सिंह, आमीर खान, चमन लाल, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, देशराज, सुनील कुमार, शक्तो राम, सुभाष कुमार, भरतू राम व चंद राम आदि का कहना है कि अगर सालवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलैंस की सुविधा मिल जाती है तो बीमार लोगों को ले जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि जल्द सालवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलैंस उपलब्ध करवाई जाए।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News