ज्योति को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरे लोग, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 03:15 PM (IST)

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : जोगिंदरनगर में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लग पड़ा है। अब कांग्रेस की विचार धारा से जुड़े विद्यार्थियों, कांग्रेस नेताओं ने भी इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर शहर में रोष रैली निकालकर रोष जताया है। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हराबाग से शहर तक जुलूस निकाला और पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी कर घेराव करने की कोशिश की। शनिवार को हराबाग से जोगिंदरनगर शहर तक कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर अनिल कुमार के दर्जनों विद्यार्थियों ने ज्योति की संदिग्ध मौत पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की और मामले से जुड़े अन्य आरोपितों को भी सलाखों के पीछे धकेलने की जोरदार मांग उठाई। ज्योति की हत्या और आत्महत्या से जुड़ी मिस्टरी पर भी सवाल उठाए और मामले की पूरी सच्चाई जगजाहिर करने के लिए सीबीआई जांच की मांग की।

इससे पहले माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने ज्योति के परिजनों और ग्रामीणों के साथ शहर में रोष रैली निकालकर पुलिस थाने और मिनी सचिवालय परिसर का घेराव किया था और अब कांग्रेस ने भी ज्योति की संदिग्ध मौत को लेकर लामबद्ध हो चुके हैं। वीरवार दोपहर बाद विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गई रोष रैली से शहर का माहौल तनावपूर्ण रहा। इसलिए पुलिस के जवान भी रोष रैली की निगरानी के लिए तैनात किए गए थे। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने फिर कहा कि पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। ज्योति के पति को गिरफतार कर लिया है। उन्होंने बताया कि फोरैंसिक और डीएनए रिर्पोट आने के बाद पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं जोड़कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News