Kangra: दर्दनाक हादसा, सड़क दुर्घटना में 2 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 06:14 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। चम्बा पुलिस थाना के अंतर्गत एक आल्टो कार गागला रोड पर ढांक से नीचे गिर गई, जिसमें संदेश कुमार 35 निवासी दुलणा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डा. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफर किया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। एक अन्य मामला गग्गल पुलिस थाना से है जहां पर एक मोटरसाइकिल स्कूटी की आपसी भिड़ंत में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की टांडा पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News