Kangra: पंचायत बरंडा में 4 दिन से बस सेवा बंद होने से जनता परेशान
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 02:07 PM (IST)
नूरपुर, (राकेश) : हलके की प्रमुख व सघन जनसंख्या वाली पंचायत बरंडा में गत 4 दिन से बस सेवा बंद होने से क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है। उन्हें मुख्य सड़क पक्का-टियाला व जसूर तक आने-जाने के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत निवासी संजय, बलविंदर व सोहन सिंह इत्यादि ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए 2 निजी बसों को रूट परमिट प्राप्त हैं। ये बसें जसूर से वाया बरंडा-गंगथ तक का रूट परमिट होने के बावजूद एक बस काफी समय से नहीं चल रही है तथा एकमात्र चलने वाली बस भी रैगुलर सेवा नहीं दे रही है।
बता दें कि बरंडा यहां के विधायक रणवीर सिंह निक्का का मूल गांव है। क्षेत्र की जनता ने विधायक से आग्रह किया है कि बरंडा क्षेत्र के लिए दोनों बसों को सप्ताह के सातों दिन चलाया जाए। विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की समस्या का समाधान किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here