मरीजों को नहीं खानी पड़ेगी दर-दर की ठोकरें, अब यहां 24 घंटे मिलेगी CT Scan की सुविधा(Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 12:05 PM (IST)

नाहन (सतीश): डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में आने वाले मरीजों को अब सीटी स्कैन की सुविधा के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। दरअसल यहां लंबे अंतराल के बाद सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज में पिछले करीब 1 साल से सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे थे। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रेडियोलॉजिस्ट विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि टेक्नीशियन की कमी के कारण या सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे थे। मगर अब सीटी स्कैन उपलब्ध होने के बाद यहां सीटी स्कैन सुविधा शुरू हो गई है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इससे पहले मरीजों को यहां से चंडीगढ़ सोलन या पांवटा साहिब रेफर करना पड़ता था। मगर अब यहां लोगों को 24 घंटे सीटी स्कैन की सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सस्ते दामों पर सीटी स्कैन सुविधा दी जाएगी जबकि आयुष्मान भारत और सिम केयर कार्ड धारकों के लिए यह सुविधा  मुफ्त में प्रदान की जा रही है उनसे किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन सुविधा शुरू होना और राहत भरी खबर है और उम्मीद है कि इससे यहां लोगों को लाभ मिलेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News