चुनावी वर्ष में नेताओं को छोड़ पार्टी पदाधिकारियों ने शुरू किया अपना प्रचार
punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 10:54 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : विधानसभा के इसी वर्ष होने वाले चुनावों को लेकर नेताओं के साथ-साथ अब पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले पार्टी पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। भले ही खुलकर टिकट को लेकर अपनी मांग को उठाने में अभी हिचक रहे ऐसे पदाधिकारी नववर्ष और लोहड़ी व मकर संक्राति के पर्व पर विधानसभा क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देने के लिए लगाए गए होर्डिंग्स में स्थानीय पार्टी नेताओं की फोटो को गायब कर कई संदेश दे रहे हैं। प्रदेश की दूसरी महत्वपूर्ण विधानसभा धर्मशाला में नववर्ष से शुरू हुए इस पोस्टर वार में लोहड़ी व मकर संक्राति के पर्व तक कुछ और चेहरे भी जुड़ गए हैं। नववर्ष पर धर्मशाला में जहां कांग्रेस पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर अपने-अपने पोस्टर लगाकर शुभकामनाएं दी थी, वहीं अब भाजपा के पदाधिकारी भी इस पोस्टर वार में आ गए हैं। धर्मशाला में शुरू हुए इस पोस्टर वार से अब राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। साथ ही प्रदेश की दूसरी हॉट सीट को लेकर कितने पदाधिकारी लाईन में हैं, इसकी भी लिस्ट अब खुद ही पोस्टर लगाकर बाहर निकाल रहे हैं। वहीं, पार्टी पदाधिकारियों के इस प्रकार के पोस्टर वार से जनता भी चुटकियां लेने से पीछे नहीं हट रही है।
इन स्थानीय नेताओं ने लगाए अपने पोस्टर
कांग्रेस से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी तो भाजपा से धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया व धर्मशाला उपचुनावों में उपविजेता रहे निर्धलीय राकेश चौधरी नए साल के अवसर पर पहले ही धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र में पोस्टर के जरिए आगामी चुनावों के लिए अपनी ताल ठोक चुके है। अब भाजपा के पदाधिकारी संजय शर्मा व राकेश शर्मा भी इस पोस्टर वार में उतर गए है। स्थानीय लोगों की मानें तो विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सभी स्थानीय नेता अपना-अपना ग्राउंड बनाने में जुट गए है।