सफलता : चरस तस्कर का साथी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, 7 दिन के रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 07:58 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): सितम्बर, 2019 को पकड़े गए चरस तस्कर के साथी को पुलिस महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। चरस तस्कर का साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था लेकिन पुलिस ने अब उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अनुसार 25 सितम्बर, 2019 को भुंतर पुलिस ने बजौरा चैक पोस्ट पर बस में सवार दुर्वेश पुत्र किशन दुकाल मुबई निवासी को 1 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। दुर्वेश ने जब चरस खरीदी थी तो उसके साथ दूसरा व्यक्ति अंकेत भी शामिल था। जब दुर्वेश को पकड़ा गया तो अंकेत भी बस के भीतर ही मौजूद था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस की विशेष टीम के सदस्यों में एएसआई चमन ठाकुर, एएसआई प्रदीप सेन, एचसी मनोज, विकास, गोपाल आदि ने अंकेत मुकेश वसावा पुत्र मुकेश वसावा निवासी गंगा निवास बाबुलपाड़ा तुलजिंग रोड मुंबई महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर कुल्लू पहुंचाया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद 7 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News