हिमाचल के कांगड़ा जिले की इस छात्रा ने हासिल किया दूसरा गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 09:04 PM (IST)

परौर (डोगरा): पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में बतौर असिस्टैंट प्रोफैसर कार्यरत ए.बी.एम. ठाकुरद्वारा की छात्रा सोनल चौधरी ने दूसरा गोल्ड मैडल हासिल कर विश्वविद्यालय व परौर में एक मिसाल कायम की है। उक्त विश्वविद्यालय में 68वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा था जिसमें सोनल चौधरी ने एम.एससी. फोरंैसिक साइंस और क्रिमिनोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त कर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों से दूसरा गोल्ड मैडल प्राप्त किया।

पिता हैं दुकानदार

इससे पहले भी सोनल चौधरी ने वर्ष 2018 में भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बी.एससी. कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। सोनल चौधरी ने कहा कि अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल अध्यापक डी.के. मालवीय को देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा इस क्षेत्र में प्रोत्साहित किया। सोनल ने कहा कि इसका श्रेय मैं मेरे डिपार्टमैंट की डा. स्वेता शर्मा व डा. जगदीश राय को देना चाहूंगी जिनकी सलाह से मैं गोल्ड मैडल तक पहुंची। उनके पिता मुरलीधर परौर में दुकान करते हैं और मेरी माता ऊषा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता है तथा मेरा भाई है जिनकी बदौलत में इस मुकाम तक पहुंची हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News