लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर धूमल का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कहा

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 02:49 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एक साथ ही मतदान करवाने की केंद्रीय नीति आयोग की सिफारिश पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाए तो ऐसा 2019 से ही हो सकता है जिससे देश के खरबों रुपए बचेंगे और बार-बार चुनाव होने से पद्धति-विकास कार्य रूकते हैं, इससे भी छुटकारा मिलेगा। धूमल ने कहा कि अगर एक साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू होती है तो यह देश के लिए  सबसे अच्छा निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि जैसा पंचायत के लिए एक साथ ही वोट देते है तो उसी तरह बाकी सदस्यों के लिए भी एक ही दिन वोट होना चाहिए। 


बड़े लोगों को भी भ्रष्टाचार से बचना चाहिए
उन्होंने कहा कि एक निजी संस्था द्वारा करवाए गए सर्वे में हिमाचल को ईमानदारी में अति उत्तम आंकने पर बधाई दी और प्रसन्नता जताई कि राज्य का हर नागरिक ईमानदार है। उन्होंने कहा कि बड़े लोगों को भी भ्रष्टाचार से बचना चाहिए, क्योंकि उनके कारण प्रदेश बदनाम होता है। धूमल ने राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह के पालमपुर दौरे को लेकर खुशी जाहिर की और पालमपुर में दो दिवसीय दौरे में सभी को मार्गदर्शन मिलेगा और कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ेगा। इन दौरों से प्रदेश बीजेपी के मिशन 60 प्लस को पूरा करने के लिए बल मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News