निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का ऐलान, लोकसभा चुनावों का करेंगे बहिष्कार (Video)

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 12:12 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): निजी स्कूलों के खिलाफ बच्चों के अभिभावकों द्वारा मोर्चा खोलने के बाद अभी तक किसी भी दल के नेता या फिर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है। यहीं कारण है कि निजी स्कूलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे अभिभावकों ने आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनावों में अभिभावक मतदान नहीं करेंगे। अभिभावकों का कहना है कि सरकार व नेता आम लोगों के वोट से ही बनते है, ऐसे में आम लोगों से जुड़े इस मुद्दे पर कोई भी नेता आगे नहीं आया है। इसलिए अभिभावकों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ इस मुद्दे पर आगामी दिनों में राजनीति तेज होती हुई दिखाई दे रही है।
PunjabKesari, Guardian Association Meeting Image

चिल्ड्रन पार्क में बैठक कर लिया ये निर्णय

रविवार को सोलन के चिल्ड्रन पार्क में शहर के 2 निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों ने अभिभावक संघ की प्रधान दिव्यानी शर्मा के अध्यक्षता में बैठक करके आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ौतरी कर रहे हैं और सरकार इस पर शिकंजा कसने में विफल साबित हो रही है। ऐसा लग रहा है कि निजी स्कूलों के प्रबंधकों के सामने सरकार व अधिकारियों ने अपने हथियार डाल दिए हैं। अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के लिए एक ही दुकान से वर्दी व किताबें आदि खरीदने के लिए भी अभिभावकों को मजबूर किया जाता है। इसका सभी अभिभावक विरोध करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News