प्रदूषण को लेकर सुर्खियों में आई पेपर मिल ने खड्ड में छोड़ा दूषित पानी, ग्रामीणों ने वायरल किया वीडियो
punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 06:56 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के कुल्हाड़ीवाला गांव में प्रदूषण को लेकर सुर्खियों में आई पेपर मिल ने बीते वीरवार को बारिश के दौरान साथ लगती खड्ड में मिल का दूषित पानी छोड़ दिया। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर दूषित पानी का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन व प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को दी, जिसके बाद प्रशासन की ओर से मौका देखने कोई नहीं आया लेकिन प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने यहां पर 2 स्थानों से दूषित पानी के सैंपल लिए हैं। बता दें कि यहां के लोगों ने एक सप्ताह पूर्व भी पेपर मिल के प्रदूषण को लेकर इस कंपनी के गेट पर ताला लगा दिया था लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कंपनी के संचालकों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि वह प्रदूषण के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए इसका पालन करेंगे और जब तक उद्योग में सभी खामियों को दुरुस्त नहीं कर दिया जाएगा तब तक उद्योग को नहीं चलाया जाएगा तथा भविष्य में प्रदूषण नहीं फैलाएंगे।
इस बीच बद्दी के तहसीलदार ने 2 दिन लगातार उद्योग के निरीक्षण के बाद इस कंपनी को यह कह कर चालू करवा दिया कि कंपनी संचालकों ने उद्योग में सब तरह के कार्य करवा लिए हैं और अगर भविष्य में उद्योग प्रदूषण फैलाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुल्हाड़ीवाला गांव के लोगों ने प्रशासन पर उद्योग प्रबंधन का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार बद्दी ने ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी उद्योग को चलाने की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि उद्योगपति ने कुछ दिन पहले ही एक एफिडेविट ग्रामीणों को बनवा कर दिया है, जिसमें उद्योग की सभी खामियों को पूरा करने की बात कही गई है लेकिन अब फिर से बारिश के दौरान फैक्टरी से दूषित पानी खड्ड में छोड़ा गया है, जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाया है।
वहीं प्रदूषण बोर्ड से जेई पवन चौहान व अभय गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर यहां 2 स्थानों से सैंपल ले लिए हैं। प्रदूषण बोर्ड के वरिष्ठ अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विभाग ने जो सैंपल लिए हैं उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। वहीं हिम परिवेश संस्था के उपाध्यक्ष संजीव कौशल ने खुद मौके पर जाकर उद्योग द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण की जांच की और भविष्य में उद्योग के खिलाफ संस्था की तरफ से ग्रीन ट्रिब्यूनल में मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here