Sirmour: छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 09:40 PM (IST)

राजगढ़: स्कूली छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने के मामले में शनिवार को राजगढ़ पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की शिकायत गत 9 जुलाई को छात्रा के अभिभावकों की तरफ से महिला थाना सोलन में की गई गई थी। महिला थाना सोलन से ऑनलाइन इस शिकायत को राजगढ़ थाना में ट्रांसफर कर दिया गया। छात्रा के अभिभावकों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार यह शिक्षक उनकी बेटी की सहेली के माध्यम से उनकी बेटी को काफी लंबे समय से अश्लील एसएमएस भेजता था।
यहां तक कि इस शिक्षक का तबादला दूसरे स्कूल में भी हो गया। जानकारी के अनुसार इस बारे में केस दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक को प्रदेश उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गई थी, जो बाद में रिजैक्ट हो गई। इसके बाद शिक्षक ने बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत के लिए गुहार लगाई, जहां से उसे जमानत नहीं मिल पाई। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।