Sirmour: अफीम के आरोपी के घर से देसी कट्टा बरामद
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 04:18 PM (IST)

पांवटा साहिब/नाहन (आशु): पुलिस थाना पांवटा साहिब के अंतर्गत अफीम के साथ दबोचे गए आरोपी के घर की तलाशी के दौरान देसी कट्टा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 31 जुलाई को उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर निवासी गांव घुत्तपुर, डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब को 74 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में अंदेशा हुआ कि आरोपी उमर के घर से भी मादक पदार्थ बरामद हो सकता है। लिहाजा पुलिस ने उमर के मकान में पहुंचकर गवाहों व अन्य लोगों की मौजूदगी में तलाशी ली।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि तलाशी के दौरान कमरे में रखे प्लास्टिक के ड्रम के अंदर कपड़ों में छिपाकर रखा गया एक देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद किया गया। इस पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एक अन्य केस दर्ज किया। पहले पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आर्म्स एक्ट में भी जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।