"मुझे मेरा बेटा लौटा दो... एक पिता की दर्दभरी पुकार!" पर अब तक नहीं मिला तनुज का सुराग.."
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:21 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सिरमौर जिले के नाहन में एक गरीब परिवार पिछले चार महीनों से अपने 23 वर्षीय बेटे तनुज की तलाश में दर-दर भटक रहा है। 11 अप्रैल को अचानक लापता हुए तनुज के पिता श्याम सिंह को हर पल अपने बेटे की वापसी की उम्मीद रहती है। हालांकि, इतने महीनों बाद भी तनुज का कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार की चिंता और मायूसी बढ़ती जा रही है।
लापता होने की पूरी घटना
तनुज को आखिरी बार 11 अप्रैल को नाहन बस अड्डे के पास देखा गया था। उसके लापता होने के बाद, परिवार ने तुरंत कच्चा टैंक पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर, परिवार को तनुज के अपहरण या किसी अनहोनी का डर सताने लगा। आखिरकार, 7 जुलाई को पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
तनुज के पिता श्याम सिंह बताते हैं कि पुलिस ने उन्हें 12 अप्रैल की एक सीसीटीवी फुटेज दिखाई थी। इस फुटेज में तनुज दोसड़का के पास पैदल चलते हुए दिख रहा था और वह बार-बार पीछे मुड़कर देख रहा था, मानो कोई उसका पीछा कर रहा हो। इस बात ने श्याम सिंह की बेचैनी को और बढ़ा दिया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा दसवीं पास है और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है। अगर वह अपनी मर्जी से गया होता, तो इतने महीनों में घर वालों से जरूर संपर्क करता क्योंकि उसे सभी के नंबर याद हैं।
चार संदिग्धों पर शक और अपील
श्याम सिंह ने पुलिस को चार संदिग्धों के नाम भी दिए हैं, जो कथित तौर पर नशे के आदी हैं। उन्हें शक है कि इन लोगों ने तनुज को बहला-फुसलाकर या धमकाकर किसी गलत रास्ते पर धकेल दिया होगा। अपनी व्यथा बताते हुए श्याम सिंह ने कहा कि उन्होंने डीसी से लेकर गवर्नर तक सभी को पत्र लिखे, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली।
इस मामले में सिरमौर जिले के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कालाअंब से लेकर अंबाला तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई हैं और जांच में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है। एसपी ने खुद इस केस की समीक्षा करने और जांच में तेजी लाने की बात कही है।
पिता श्याम सिंह ने नम आंखों से मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि "मुझे मेरा बेटा लौटा दो... चाहे जैसा भी हो। बस मुझे यह जानना है कि वह कहां है, जिंदा है या नहीं।" चार महीने से इंतजार कर रहे इस पिता की आंखें आज भी अपने बेटे की वापसी की राह देख रही हैं।