सुबह से शाम तक अपनों की तलाश में गुजर रहा दिन

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 10:06 PM (IST)

मसेरना और सांबल में 6 माह की दुधमुंही बची के साथ 6 लोगों की तलाश जारी
पंडोह (विशाल): सुबह होते ही प्रशासन की मशीनरी बड़े-बड़े पत्थरों और मलबे को हटाने में जुट जाती है और देर शाम तक यह कार्य इसी तरह से चलता रहता है। परिजन रोजाना इस मशीन के पास इसी उम्मीद के साथ आते हैं कि आज उन्हें अपने सही सलामत मिल जाएंगे, लेकिन रात होने से पहले उम्मीदें टूट जाती हैं। भारी बारिश के कारण आई आपदा में जिले के 6 लोग बीती 14 अगस्त से अभी तक लापता हैं जिसमें 6 महीने की दुधमुंही भी शामिल है। लापता लोग मंडी सदर उपमंडल के तहत आने वाले मसेरना और सांबल गांव में रहते थे। ढलवाहण गांव की 17 वर्षीय कृतिका ठाकुर मसेरना गांव में अपनी 61 वर्षीय नानी मीना देवी के पास आई हुई थी और सुबह के समय दोनों गहरी निद्रा में सोई थी कि अचानक तभी भारी बारिश के कारण घर ढह गया और पानी के तेज बहाव के साथ ये दोनों बह गईं।

मसेरना गांव की तरह ही सांबल गांव में भी रोजाना सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है लेकिन यहां लापता हुए 4 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 18 वर्षीय मोनिका व उसकी 6 महीने की बच्ची सानिया और 17 वर्षीय ननद रविता कुमारी लापता हैं। इस परिवार के बाकी लोग अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए, लेकिन ये तीनों घर बहने के साथ ही बह गए। बताया जा रहा है कि मोनिका अपनी 6 महीने की बच्ची को लाने के लिए अंदर गई और इतने में पूरा घर ढह गया। इसके अलावा एक प्रवासी मजदूर भी यहां पर लापता है। इन सभी को तलाश करने के लिए सर्च ऑप्रेशन चला हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News