कांगड़ा: पंचरुखी के आदित्य बने सेना में लैफ्टिनैंट, नासिक में देंगे सेवाएं

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 11:32 AM (IST)

पंचरुखी (तिलक): पंचरुखी के साथ लगती पंचायत लदोह के आदित्य पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने सेना में लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य ने दसवीं व जमा दो की पढ़ाई लौरेंस स्कूल सनावर कसौली से उतीर्ण की थी। एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद 3 साल खडगवासल पुणे में ट्रेनिंग की व एक साल आईएमए देहरादून में की। अब लैफ्टिनैंट बनकर अटलरी यूनिट नासिक में सेवा देंगे। आदित्य के पिता क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी है। माता टटैहल स्कूल में फिजिक्स की लेक्चरार है। बहन अदिति आईजीएमसी शिमला में बीडीएस की पढ़ाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News