पंचायत उपचुनाव में 51.34 प्रतिशत मतदान, सिरमौर में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 07:52 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र): हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए हैं। सिरमौर जिला में सबसे ज्यादा 78.40 फीसदी तथा सोलन में सबसे कम 28.72 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। पंचायतों के उपचुनाव में कुल 1,08,769 मतदाताओं में से 55,846 (51.34 फीसदी) ने वोट डाले। इनमें 27,197 पुरुष मतदाता तथा 28,649 महिला वोटरों ने मतदान किया। इसी तरह सोलन, नालागढ़ और रामपुर नगर परिषद में 3,392 वोटरों में से 1,951 (57.53 फीसदी) ने मतदान किया।

सोमवार को आएंगे बीडीसी व जिला परिषद के रिजल्ट

मतदान प्रक्रिया सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक चलती रही। देर शाम 8 बजे तक ज्यादातर पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मैंबर के रिजल्ट घोषित कर दिए गए जबकि पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) व जिला परिषद के रिजल्ट सोमवार को होने वाली मतगणना के बाद आएंगे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक रविवार को प्रधान के 18 पदों, उपप्रधान के 19 पदों, वार्ड मैंबर के 34 पदों, जिला परिषद सहित पंचायत समिति के 3 पदों के लिए वोटिंग हुई।

281 पदों के लिए हुआ उपचुनाव

उल्लेखनीय है कि यह उपचुनाव कुल 281 पदों के लिए करवाया गया। इनमें से 185 से ज्यादा पदों पर पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिए गए है। यह पद पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों की आक्समिक मृत्यु, घोटाले के आरोप सिद्द होने के बाद निलंबित व निष्कासन जैसे कारणों से खाली पड़े है। इन्हें भरने के लिए राज्य के निर्वाचन आयोग ने बीते माह चुनाव की अधिसूचना जारी कर रखी है। निर्वाचन आयोग का दावा है कि प्रदेशभर में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गए है। कहीं से भी किसी तरहकी घटना की शिकायत नहीं है।

किस जिला में कितना प्रतिशत हुआ मतदान

  जिला  मतदान प्रतिशत
 सिरमौर        78.40
 सोलन          28.72
 बिलासपुर      55.15
 चम्बा            58.30
 हमीरपुर       59.65
 कुल्लू           68.00
 कांगड़ा       46.65
 मंडी            57.30
 शिमला        69.92
 ऊना            63.34

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News