ताउते तूफान की चपेट में आए लाहड़ के युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 11:20 PM (IST)

पालमपुर : ताउते तूफान ने हिमाचल के एक युवक को निगल लिया। उक्त युवक मर्चैंट नेवी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि जिस टग ग्लोरी जहाज पर वह तैनात था, वह जहाज ताउते तूफान की चपेट में आ गया। इस कारण जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्रम्मण के गांव लाहड़ से संबंधित युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार द्रम्मण के लाहड़ का परिवार, जोकि निजी व्यवसाय के चलते हरियाणा के सोनीपत में बसा है, का इकलौता बेटा अंकुश (28) पुत्र सुरिन्द्र महाराष्ट्र में मर्चैंट नेवी में सेवारत था। अंकुश प्रतिदिन की तरह अपने अन्य साथियों सहित ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच उनका जहाज साथियों सहित ताउते तूफान की चपेट में आ गया तथा अंकुश को बचाया नहीं जा सका।
महाराष्ट्र प्रशासन ने इस बात की पुष्टि करते हुए युवक के परिजनों को सूचित करने के साथ ही शिनाख्त के लिए महाराष्ट्र बुलाया है, जिस पर मृतक अंकुश केपरिजन संबंधियों सहित वहां गए हैं। युवक की दादी यहां गांव में अन्य बेटों के पास रहती है और युवक की शादी का सपना संजोए हुए थी। युवक की मृत्यु का समाचार मिलते ही समस्त क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. पवन शर्मा और पंचायत के उपप्रधान नरेश पटियाल युवक के घर जाकर उनके परिजनों से मिले व हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।