जम्मू-कश्मीर निवासी व्यक्ति से बरामद की 1 किलो 774 ग्राम चरस

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 11:06 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): थाना पालमपुर के अंतर्गत पुलिस ने चरस बरामद की है। पुलिस ने राकेश कुमार निवासी गांव सदरुन जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर जो वर्तमान में गांव वदाह जिला कुल्लू में रह रहा है, से 1 किलो 774 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी कालू दी हट्टी बाईपास रोड पालमपुर के पास बने शनि देव मंदिर के पास खड़ा था। इस दौरान पुलिस को देख हड़बड़ाया जिस पर तलाशी लेने पर उससे चरस बरामद की गई। एस.पी. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News