Himachal: जासूसी करने वालों को विशेष अदालत बनाकर शीघ्र दिया जाए मृत्युदंड : शांता

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 09:52 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि पहलगाम की दर्दनाक और शर्मनाक घटना के बाद भारत के करोड़ों लोग हैरान और परेशान थे। इसके बाद ऑप्रेशन सिन्दूर की शानदार सफलता के कारण मन को थोड़ा सा चैन मिला कि भारत ने उसका सही बदला लेने में सफलता प्राप्त की परन्तु अब ज्योति जैसे जासूसों की कहानियों से भारत के लोग एक बार फिर से परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपराधी कभी कहीं पकड़े नहीं जाते, मुश्किल से एक या दो प्रतिशत अपराधी ही पकड़े जाते हैं। इस दृष्टि से 15 के लगभग पाकिस्तान की मदद करने वाले जासूसों का पकड़ा जाना एक बहुत बड़े संकट को बताता है।

ज्योति लम्बे समय तक जासूसी करती रही। दो बार पाकिस्तान गई, एक बार चीन गई। उसके यूट्यूब संदेशों में इस संबंध में बहुत से तथ्य आते रहे। निश्चित रूप से एक सवाल पैदा होता है कि इस प्रकार के जासूसों को पहले पकड़ा क्यों नहीं गया। इस संबंध में विषेश जांच की जानी चाहिए। शांता कुमार ने सरकार से आग्रह किया कि मातृभूमि से गद्दारी करने के अपराध से बड़ा और कोेई अपराध नहीं हो सकता है। कानून बदला जाए और विशेष अदालतें बना कर ऐसे लोगों को अतिशीघ्र मृत्युदंड दिया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News