पालमपुर के गायक अक्ष बाघला को मिला म्यूजिक सैंसेशन ऑफ द ईयर अवार्ड
punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 10:00 PM (IST)

पालमपुर (प्रवीण): पालमपुर के युवक अक्ष बाघला ने विश्व डिजिटल पटल पर 19 करोड़ व्यूर्स बनाकर जहां एक मुकाम हासिल किया है, वहीं अब केरल में मुम्बई के प्रसिद्ध मैगजीन हाऊस ‘एग्जीबिट प्रोडक्शंस’ द्वारा केरल टूरिज्म की मेजबानी में आयोजित हुए ‘इन्फ्लुएंसर एक्स 2022 अवार्ड’ समारोह में म्यूजिक सैंसेशन ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है। इस समारोह में 100 डिजिटल इन्फ्लुएंसर को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया जिसमें पालमपुर के अक्ष बाघला ने यह अवार्ड लेकर पूरे हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अक्ष बाघला ने कहा कि इतना बड़ा सम्मान उन सब लोगों का है जो मुझे आज तक सपोर्ट कर रहे हैं। अपने समर्थकों को ‘विंग्स’ की उपाधि देते अक्ष ने कहा कि मैं इन विंग्स के सहारे ही उड़ पाता हूं।