Hamirpur: पाकिस्तानी एयरलाइन का गुब्बारा मिलने से दहशत
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 04:29 PM (IST)

बिझड़ी (सुभाष): हमीरपुर और बिलासपुर जिले की सीमा पर स्थित जजरी पंचायत के थाना क्षेत्र में पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस लिखा एक गुब्बारा मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है और पूरे भारत में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। बताते चलें कि पुलिस चौकी दियोटसिद्ध के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में गुब्बारा मिलने की सूचना जजरी पंचायत के प्रधान ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा और एसएचओ बड़सर गुरबख्श चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे किसका हाथ है।